चुरूताजा खबर

ड्रोन से लॉक डाउन निगरानी, उल्लंघन पड़ेगा महंगा

राजलदेसर पुलिस थाना में एक मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को किया गिरफ्तार

चूरू, कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में चल रहे कर्फ्यू व लॉक डाउन के दौरान जिला पुलिस अत्यंत सतर्क, सक्रिय एवं चौकस नजर आ रही है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में चाक-चौबंद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने इसे सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर रखा है। इसी सिलसिले में एक कदम आगे और बढाते हुए जिला पुलिस ने चूरू, रतनगढ़ और राजलदेसर कस्बों में ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू की है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी ने बताया कि आज शनिवार को चूरू कोतवाल सुभाष कच्छावा द्वारा चूरू कस्बे में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। रतनगढ कस्बे में पुलिस निरीक्षक महेन्द्र खींची तथा राजलदेसर कस्बे में उप निरीक्षक सुरेन्द्र राणा ने ड्रोन कैमरे से निगरानी सुनिश्चित की। उन्होंने बताया कि ड्रोन से निगरानी रखने का मुख्य उद्देश्य यह है कि आमजन लॉक डाउन का उल्लंघन न करें एवं घरों में ही रहें। उन्होंने बताया कि आईजीपी जोस मोहन के निर्देशन में चल रही इस ड्रोन निगरानी का एएसपी योगेंद्र फौजदार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा समुचित मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने आमजन से से कहा है कि बेवजह लोक डाउन का उल्लंघन उन्हें महंगा पड़ सकता है तथा कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि ड्रोन निगरानी में पाया गया कि तीनों ही कस्बों में लोग सड़कों पर नहीं घूूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने पर राजलदेसर पुलिस थाना में एक मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button