ताजा खबरसीकर

सीकर में पीएनबी की नई शाखा का हुआ उद्घाटन

सीकर, जयपुर बीकानेर बाईपास पर नानी में पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा का उद्घाटन बुद्धवार को मंडल प्रमुख हरिमोहन मीना के सानिध्य में मुख्य प्रबंधक वीके गुप्ता व प्रिंस एज्युहब के डायरेक्टर जोगेन्द्र सुंडा द्वारा फीता काटकर किया गया । इस मौके पर आयोजित उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि सरकार के मुताबिक पिछले दस वर्षों में देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन में 100 गुना बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, डिजिटल सेवाओं में बढ़ोतरी के बावजूद भारत में ब्रांच के माध्यम से बैंकों के कामकाज में कमी नहीं आई है, बल्कि बैंक लगातार ब्रांचों की संख्या बढ़ा रहे हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक धीरज कुल्हरि ने भारत सरकार की मुद्रा योजना, किसान क्रडिट कार्ड, वाहन ऋण, होम लोन, प्रदेश द्वारा चलाई जा रही स्वाबलंबन योजना सहित अन्य सभी योजनाओं बारे लोगों को जानकारी दी गई ।

ग्रामीणों ने जताया आभार
नानी गांव के ग्रामीणों ने नई शाखा खुलने पर भारत सरकार व पीएनबी परिवार का आभार जताया, साथ ही लोगों ने बताया की अब उनके गांव में ही शाखा खुलने पर दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ना ही शिक्षा व कृषि सबंधी ऋण के लिये सीकर आना पड़ेगा ।

ग्राहकों की जरूरतों को समझता है पीएनबी – सुंडा
शाखा के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जोगेन्द्र सुंडा ने कहा की इस वित्त वर्ष में जिले में तीन नई शाखा खुली है । पीएनबी ग्राहकों की जरूरतो को समझता है, जरूरत के हिसाब से ही सेवा देने का प्रयास कर रहा हैं । इस शाखा के खुलने के नजदीकी गांवों के साथ साथ शहर के शिक्षण संस्थाओं में पढने वाले स्टूडेंट्स को काफी सुविधा होगी ।

यह रहे उपस्थित
बैंक शाखा के उद्घाटन समरोह में मुरारी पुरोहित शाखा प्रबंधक कोतवाली, राजीव मीना प्रबंधक, राहुल शर्मा प्रबंधक, राजेश ढीलन, कैलाश गुर्जर, बलराम, सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button