चुरूताजा खबरराजनीति

सीएम की मंशा, समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं – बुडानिया

तारानगर सीएचसी में निर्माणाधीन ट्रोमा सेंटर का किया निरीक्षण

चूरू, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने मंगलवार को तारानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बन रहे ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए और सरकारी धन के एक-एक पैसे का सदुपयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा पिछले तीन साल में तारानगर क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए भरपूर प्रयास किए गए हैं और उनका लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र राज्य सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी प्राथमिकता में है। ‘पहला सुख नीरोगी काया’ की अवधारणा पर काम करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने सत्ता संभालते ही नीरोगी राजस्थान की संकल्पना दी और राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ करने के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता और मॉनीटरिंग का ही परिणाम था कि कोविड महामारी के दौरान राजस्थान के प्रबंधन की पूरी दुनिया में सराहना हुई। उन्होंने कहा कि आज राजस्थान वैक्सीनेशन में भी देश के अग्रणी राज्यों में है और हम सभी को यह कोशिश करनी चाहिए कि जल्दी से जल्दी शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का कोरोनारोधी वैक्सीनेशन हो जाए।

उन्होंने इस दौरान उपस्थित लोगों एवं सीएचसी प्रभारी से केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया और निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना जैसा तोहफा देने वाले मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में पांच लाख रुपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा निजी अस्पतालों में राज्य के प्रत्येक परिवार को मुहैया करवाने की पहल की है। इस दौरान प्रधान संजय कस्वां, जिप सदस्य विमला कालवा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button