चुरूताजा खबर

घांघू के पूर्व सरपंच, लोक भजन गायक लक्ष्मी नारायण जांगिड का निधन

गांव घांघू के श्रीबैकुंठ मुक्तिधाम में गुरूवार को किया पार्थिव देह का अंतिम संस्कार

चूरू, गांव घांघू के लोक भजन गायक, काष्ठ कला के उत्तम कलाकार, क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी, ग्राम पंचायत घांघू के पूर्व सरपंच लक्ष्मीनारायण जांगिड़ का 86 वर्ष की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। लोक भजन गायक लक्ष्मीनारायण जांगिड़ शेखावाटी क्षेत्र के प्रसिद्ध भजन गायक थे। उनकी गायकी के प्रति लोगों में काफी दीवानगी थी। क्षेत्र में समाज सेवा के साथ ही काष्ठ कला के उत्तम कलाकार थे। चूरू ज़िला कलेक्टर ने काष्ठ कला में ज़िला स्तर पर उनको सम्मानित किया था। जांगिड के बनाए एक लकड़ी के हिरण की ज़िला कलेक्टर चूरू ने काफ़ी प्रशंसा की थी, जिसे जांगिड ने ज़िला कलेक्टर को भेंट कर दिया था। गुरुवार को लोक भजन गायक लक्ष्मी नारायण जांगिड की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार घांघू के श्री बैकुंठ मुक्तिधाम में किया गया।

जांगिड के पुत्र सत्यनारायण जांगिड, महादेव प्रसाद, देवकरण, सुरेन्द्र ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर सरपंच विमला देवी, पूर्व सरपंच नाथी देवी, समाजसेवी परमेश्वर लाल दर्जी, समाजसेवी महावीर नेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, भजन गायक अनिल कुमार, दुर्गादत्त जांगिड, प्रभुदयाल, राजेश, सुरेश सिरयासर,भंवर लाल, दिनेश कुमार चूरू, लिखमाराम प्रजापत, रामलाल फगेड़िया, मोती लाल , विद्याधर रेवाड़, पूर्णाराम ढाका आदि घांघू सहित आस पास के क्षेत्र के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button