झुंझुनूताजा खबरराजनीतिविशेषवीडियो

Video News – “हम झुंझुनू जिले वाले ब्रांड आरजे 18 है नीमकाथाना में नहीं मिलेंगे”

उदयपुरवाटी को नीमकाथाना जिले में जोड़ने की चर्चाओं के बीच मचा हुआ है बवाल

मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहां था नीमकाथाना नहीं बनेगा जिला, जिला बनेगा तो सिर्फ उदयपुरवाटी

झुंझुनू, नीमकाथाना को नया जिला बनाने और उदयपुरवाटी के क्षेत्र को उस में जोड़ने को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। इसी बीच पंचायत समिति सदस्य राम सिंह का एक बयान सामने आया है जिनमें उन्होंने चेताया है कि हम झुंझुनू जिले वाले हैं ब्रांड आरजे 18 के हैं किसी भी सूरत में नीमकाथाना में नहीं जुड़ेंगे। साथ ही उनका कहना था कि नीमकाथाना के जिले की मांग उस क्षेत्र के लोग लंबे समय से कर रहे हैं वह जिला बने हमें कोई आपत्ति नहीं है और उसके नजदीक लगने वाले क्षेत्र भी उनसे जुड़ना चाहे तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन बड़ा गांव उदयपुरवाटी का क्षेत्र किसी भी सूरत में नीमकाथाना जिले में नहीं जोड़ने दिया जाएगा। हम ब्रांड आरजे 18 के लोग हैं लोकतंत्र में सुविधा होनी चाहिए लेकिन झुंझुनू से 15 किलोमीटर दूर लगने वाले बड़े गांव को नीमकाथाना में यदि जोड़ा जाता है तो यह दुविधा होगी। वहीं इस मामले में मंत्री राजेंद्र गुड्डा का कहना था कि नीमकाथाना के लोगों को 80 किलोमीटर चलकर सीकर जाना पड़ता है यदि उदयपुरवाटी जिला बन जाए तो उनको 35 किलोमीटर ही आना पड़ेगा। इसके लिए जल्द ही प्रपोजल तैयार कर आगे भेजे जाएंगे। साथ ही इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत से बात करेंगे।

Related Articles

Back to top button