झुंझुनूताजा खबरराजनीति

कांग्रेसी मंत्री भाजपा के किए कार्यों के लोकार्पण में लगे है – पूनिया

भड़ुंदा कलाँ जीएसएस पर

झुँझुनू, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ज़िले के सभी मण्डलो पर राज्य की कांग्रेस सरकार की विफलता के चलते बिजली की अघोषित कटोती, पानी की भारी क़िल्लत, बिगड़ी क़ानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार व अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर भड़ुंदा कलाँ जीएसएस पर झुँझुनू ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भादरमल स्वामी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धरना, प्रदर्शन कर विद्युत विभाग जईएन को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस मौक़े पर धरने को सम्बोधित करते हुए भाजपा ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने कहा कि किसानो व युवाओं के साथ धोखाकर सत्ता में आइ राज्य की गहलोत सरकार सभी क्षेत्रों में पूर्णतः विफल है। बिजली की अघोषित कटोती के चलते भीषण गर्मी में आमजन का जीना दूभर हो गया है। विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की क़िल्लत से महिलाओं को दूरदराज तक पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। क़ानून व्यवस्था पूर्णतः चरमरा गई है। आएदिन दुष्कर्म की घटनाएँ आम हो गई है। शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पार कर चुका है, एसे लगता है कि जैसे गहलोत स्वयं कोंग्रेस की समाप्ति हेतु कार्य कर रहे है। राष्ट्रीय परिषद प्रतिनिधि विश्वंभर पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री भाजपा के शासन काल में किए गए विकास कार्यों का लोकार्पण कर उसे भुनाने के कार्य में लगे है उन्हें बिजली, पानी की समस्या को देखने का समय कहाँ है। भादरमल स्वामी ने कहा कि बिजली की कटोती से जनता त्राहिमाम कर रही है। इस मौक़े पर मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा , महामंत्री संजय , उपाध्यक्ष महावीर शर्मा ,मंडल के मंत्री विजेंद्र शेखावत, बीजेपी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य धर्म सिंह भड़ुंदा खुर्द ,ग्राम पंचायत के सरपंच धनवीर झझड़िया, मंडल के किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र झझड़िया, शक्ति केंद्र प्रभारी मंदनलाल जांगिड़ ,रामसिंह ,रिसालदार शमशेर सिंह झझड़िया, पूर्व कैप्टन प्रताप सिंह गिल , बनवारी लाल पूनिया ,कप्तान तनसुख राम ,ख्याली राम झझड़िया आदि ग्रामीण लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button