चुरूताजा खबरराजनीति

जनता को परिवार मानकर सेवा करें अधिकारी-कर्मचारी – बुडानिया

तारानगर विधायक बुडानिया ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

चूरू, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि अधिकारी और कर्मचाारी जनता को अपना परिवार मानकर सेवा की भावना से कार्य करते हुए क्षेत्र में पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर बेहतरी लाएं और संवेदनशीलता के साथ लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें। बुडानिया सोमवार को तारानगर स्थित आईजीएनपी विश्राम गृह में उपखंड स्तरीय अधिकारियों से विधानसभा क्षेत्र की आवश्यक सेवाओं एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श कर रहे थे। उन्होंने पेयजल, विद्युत, सफाई सहित अन्य समस्याओं को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ समीक्षा की और कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। विधायक बुडानिया ने कहा कि जहां पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है, वहां टैंकरों से पानी आपूर्ति की व्यवस्था करें। ईद पर्व को लेकर विधायक बुडानिया ने पालिका ईओ को सफाई सहित सम्पूर्ण व्यवस्था करवाने के लिए निर्देशित किया। विधायक बुडानिया ने उपखंड अधिकारी प्रभजोत गिल से कहा कि वे हर विभाग के कार्यालय में जाकर निरीक्षण करें और जो कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिलता है, उस पर कार्यवाही करें। विधायक बुडानिया ने कहा कि मुझे मेरे क्षेत्र में जनता की सेवा करने वाले ही अधिकारी-कर्मचारी पसंद हैं। विधायक बुडानिया ने जलदाय के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आपको फील्ड में जा-जाकर पेयजल की व्यवस्था करनी होगी तथा अवैध कनेक्शन वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें। विधायक बुडानिया ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नहरबंदी के कारण पानी की समस्या आ रही है तथा बिजली की भी कटौती पीछे से हो रही है। इसलिए पानी का घी की तरह उपयोग करना पड़ेगा। इस मौके पर प्रधान संजय कस्वां, एसडीएम प्रभजोत गिल, तहसीलदार राजीव बड़गुजर, बीडीओ सन्त कुमार मीणा, थानाधिकारी गोविन्दराम बिश्नोई, पालिका ईओ अरुण कुमार सोनी, शशिकांत कुलड़िया, मुकेश रैगर, नवीन जांगिड़, देवीलाल बाना सहित उपखंड स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button