झुंझुनूताजा खबर

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री करेंगी ध्वजारोहण

25 लोगों को किया जाएगा जिला स्तर पर सम्मानित

झुंझुनूं, गणतंत्र दिवस समारोह इस बार राज्य सरकार की कोरोना गाईड लाईन के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह स्वर्ण जयंती स्टेडियम पर आयोजित होगा, जहां पर जिले की प्रभारी मंत्री ममता भूपेश ध्वजारोहण करेंगी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन एवं गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, मुख्य अतिथि इसके बाद परेड का निरीक्षण करेंगी और मार्च-पास्ट एवं सलामी लेंगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ की और से महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन किया जाएगा। इस दौरान शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन, विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले दलों का उत्साहवर्धन एवं राष्ट्रगान होगा। इनका होगा सम्मान जिला स्तरीय समारोह में इस बार झुंझुनू उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर, सहा. प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टे्रट जय प्रकाश शर्मा, भू अभिलेख के कनिष्ठ सहायक राकेश सैनी, रोडवेज के मुख्य प्रबंधक गणेश कुमार शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के वरिष्ठ सहायक मनोज कुमार, पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक कार्यालय आईसीडीएस सुनिता, नवलगढ़ एसडीएच के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक चतुर्वेदी, गुढ़ागौड़जी सीएचसी के एसएलटी सुभाष चन्द्र सैनी, बंसत विहार यूपीएचसी की प्रसाविका सुनिता चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के पीसीएमओ डॉ. राजवीर राव, सिंघाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी दारा सिंह, सूचना सहायक वैभव पूनियां, प्रतापपुरा पटवारी जियालाल, समग्र शिक्षा के कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, रा.प्र.वे. संस्कृत विद्यालय के व.अ.सन्तोष कुमार कुमावत, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहा. प्रशासनिक अधिकारी लतीफ अहमद, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक का सम्मान किया जाएगा। वहीं खिलाड़ी के तौर पर जैवलियन थ्रो पैरा ओलम्पिक टोक्यों में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर मेहड़ा जाटूवास के संदीप तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त करने पर ढिगाल निवासी पूजा आर्य पूत्री नेतराम रेपस्वाल को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार सामाजिक कार्यकता एवं भामाशाह के रूप में स्काउट गाइड प्रदेश उपाध्यक्ष आत्माराम टिबडे़वाल, काली पहाड़ी निवासी योगेन्द्र सिंह शेखावत, श्याम मेधास्वी विकास समिति के सचिव तनुज कुमार मीणा, दौलतपुरा तन चुडेला निवासी अर्जुन पुत्र गुलाराम तथा हेल्पिंग हैण्डस ग्रुप के अध्यक्ष को सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button