झुंझुनूताजा खबर

आपदा प्रबंधन मोचन बल द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

आपदा से पूर्व आपदा तैयारी आवश्यक-विजय

झुंझुनू, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय कार्यालय परिसर आयोजित बेसिक कोर्स के शिविरार्थियों एवम नागरिक सुरक्षा विभाग के स्वयंसेवकों को एनडीआरएफ टीम द्वारा आपदा प्रबंधन का जीवंत प्रदर्शन किया जाकर प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट, कब एवं रोवर लीडर बेसिक कोर्स के शिक्षकों को आपदा प्रबंधन मोचन बल द्वारा आपदा के विभिन्न प्रकार के प्रकारों की जानकारी देते हुए उनकी पूर्व तैयारी एवं प्रबंधन कैसे किया जाए, इस बारे में विस्तृत एवं गहन जानकारी प्रदान की गई ।आपदा प्रबंधन के प्रभारी ने बताया कि जिले भर में यह प्रशिक्षण 8 से 22 जनवरी तक चलेगा।

वी. वी. एन प्रसन्ना, कमांडेंट 6 वी वाहिनी एनडीआरएफ के निर्देश के अनुसार ई/06 बटालियन एनडीआरएफ आर.आर. सी., किशनगढ, अजमेर की टीम योगेश कुमार मीना (सहायक कमांडेंट ) के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक विजय सिंह सुन्दालिया के नेतृत्व मे 6-एन, एनडीआरएफ के रेस्क्यूर टीम के द्वारा विभिन्न प्रकार की आपदाओ जैसे भूकंप, बाढ, मेडिकल अमरजेन्सी, फायर, सी.बी.आर.एन. अमरजेन्सी इत्यादि आपातकालीन परिस्थितयां होने पर किये जाने वाले बचाव कार्यो के सन्दर्भ मे जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान मे विभिन्न विधालयो के छात्र छात्राओं, अध्यापको, स्थानीय लोगो, पुलिस प्रशासन, स्काउट गाइड को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय, अग्रसेन भवन के नजदीक झुंझुनू, में अभियान के तहत एनडीआरएफ की टीम ने भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रशिक्षण,अभ्यास का सफल प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी के द्वारा एनडीआरएफ की टीम द्वारा दिये गये प्रशिक्षण/ प्रदर्शन की भूरी- भूरी प्रशंसा की गयी। सी ओ कलावत ने कहा कि आपदा के समय धैर्य रखते हुए बचाव के कार्य करें, सबसे पहले घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देवे।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान सभी की जिज्ञासा का समाधान किया गया।

इस अवसर पर कब विभाग के शिविर संचालक रामावतार सबलानिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त बाबूलाल गुर्जर, बुहाना सचिव प्रवीण कुमार,अर्जुन सिंह, रामदेव सिंह गढ़वाल, रूक्मानंद खत्री, विजय गर्वा, हेमराज, विक्की कुमार, सौरव केडिया, अमरचंद, एनडीआरएफ की टीम के सदस्य, मनीष कुमार ,देवनारायण गुर्जर, नागरिक सुरक्षा विभाग के जसवीर पायल, देवेंद्र सिंह सहित सैकड़ो स्वयंसेवक एवं स्काउट गाइड के शिक्षकों सहित मिडियाकर्मी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button