ताजा खबरसीकर

आमजन मिलकर या दूरभाष द्वारा मतगणना से संबंधित समस्याएं व परिवेदनाएं बता सकते है

सीकर, विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए जिले में विधानसभावार पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षकगणों के नाम, आवंटित विधानसभा, दूरभाष सम्पर्क सुत्र आवास स्थल इत्यादि की समस्त सूचना इस प्रकार है। इनसे कोई भी आमजन मिलकर या दूरभाष द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 की मतगणना से संबंधित समस्याएं व परिवेदनाएं बता सकते है।

उन्होंने बताया कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में एच.एस.सोनवणे कमरा नम्बर 1 सर्किट हाउस सीकर सम्पर्क सुत्र 8824865349, विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ सुनिल कुमार कमरा नम्बर 09 सर्किट हाउस सीकर सम्पर्क सुत्र 9782882814, विधानसभा क्षेत्र धोद में सतिश कुमार सिंगला कमरा नम्बर 11 सर्किट हाउस सीकर सम्पर्क सुत्र 7740827601, सीकर विधानसभा क्षेत्र से बी. भारती लखपती नायक कमरा नम्बर 2 सर्किट हाउस सीकर सम्पर्क सुत्र 8905232200, दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अंजनी कुमार दुबे कमरा नम्बर 4 सर्किट हाउस सीकर सम्पर्क सुत्र 9216828117, खण्डेला विधानसभा क्षेत्र से पूनम प्रभा पूरती कमरा नम्बर 3 सर्किट हाउस सीकर सम्पर्क सुत्र 8619573045, नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र से वासीरेडी विजया ज्योतसना कमरा नम्बर 10 सर्किट हाउस सीकर सम्पर्क सुत्र 9571864699, श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में ए.के ढाकणे कमरा नम्बर 12 सर्किट हाउस सीकर सम्पर्क सुत्र 9660374090 है। इनसे कोई भी आमजन मिलकर या दूरभाष द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2023 की 3 दिसम्बर 2023 को होने वाली मतगणना से संबंधित समस्याएं व परिवेदनाएं बता सकते है।

Related Articles

Back to top button