झुंझुनूताजा खबरहादसा

टायर फटने से अनियंत्रित होकर नाले से टकराई लकड़ियों से भरी पिकअप

बड़ा हादसा टला


टायर फटने से अनियंत्रित होकर नाले से टकराई पिक अप

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] टायर फटने से अनियंत्रित होकर हरी लकड़ियों से भरी पिकअप सड़क किनारे बने नाले से टकरा गई गनीमत रही कि पिकअप नाले के कारण रुक गई वरना सामने बने मकान में घुस जाने से बड़ा हादसा हो सकता था। आज गुरुवार सुबह चिड़ावा से लोहारु की तरफ जा रही अवैध लकड़ियों से भरी पिकअप पिलोद बस स्टैंड के पास पिछला टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गमलों को तोड़ते हुए नाले से जा टकराई सुबह के समय सड़क किनारे कोई नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मांगेराम ने खेजड़ी की लकड़ियों से भरी पिकअप को जप्त कर लिया।

रोजाना गुजरती है अवैध पिकअप
ग्रामीणों का कहना है कि चिड़ावा से लोहारु रोजाना हरी लकड़ियों से भरी सैकड़ों अवैध पिकअप गुजरती है लेकिन वन विभाग और पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिकअप चालक पुलिस के भय के चलते तेज गति व लापरवाही से गाड़ियों को चलाते हैं जिससे हादसा होने का भय बना रहता है। वन विभाग व पुलिस प्रशासन को इन अवैध गाड़ियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button