Video News – गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता ने कहा कर दो एनकाउंटर
मीडिया से बातचीत करते हुए कहीं यह बात
चूरू, [ सुभाष प्रजापत] श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के मामले में एक बार फिर से मास्टरमाइंड के रूप में गैंगस्टर वीरेंद्र चारण का नाम निकलकर सामने आया है। गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के पिता नरेंद्र सिंह चारण ने लगातार दूसरे दिन मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाहर बैठकर जैसे उग्रवादी लोग काम करते हैं उनमें और इन लोगों में फर्क क्या है। इन जैसे लोगों का या तो एनकाउंटर कर दिया जाना चाहिए या जनता के सामने गोली मार देनी चाहिए। 2007 में ही मैंने उसको घर से निकाल दिया था उसके बाद से मेरा कोई तालुक नहीं रहा। भले आदमी के घर बुरे पैदा हो जाते हैं और बुरे आदमी के भले पैदा हो जाते हैं। वीरू चंद के बली ने जन्म लिया और उग्रसेन के कंस जन्म जाता है। वीरू चंद दुष्ट प्रवृत्ति का व्यक्ति था उसके राजा बली जैसे भले पुरुष ने जन्म लिया जिसको हम सुबह याद करते हैं। वही उग्रसेन जैसे संत के यहां पर कंस ने जन्म लिया। यह सब भगवान की माया है प्रकृति सभी का घमंड तोड़ देती है मेरा भी घमंड टूट गया जो मेरे घर पर ऐसे व्यक्ति ने जन्म लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 71 साल के एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने 1982 में एलएलबी पास की। इसके बाद उन्होंने आरजेएस का एग्जाम भी फाइट किया। जिसमें वह कुछ ही नंबरों से चूक गए। वही उन्होंने अपना जीवन गायों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है। उनके पास 35 गायें हैं जिनकी वे सेवा करते है। शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट