वार्ड 55 के लोगो ने टूटी सड़क से परेशान होकर लगाया जाम
सुचना पर पुलिस और प्रशासन पहुंचा मौके पर
झुंझुनू, झुंझुनू नगर परिषद के खिलाफ आज वार्ड 55 के लोगों का गुस्सा फुट पड़ा जिसके चलते वार्ड 55 के लोगों ने मंड्रेला जाने वाली रोड को पूरी तरह जाम कर दिया। सडक़ को जाम कर बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। सडक़ जाम करते ही दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई। सूचना पर तहसीलदार व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। वार्डवासियों से समझाइश की, जाम को खुलवाने की कोशिश की। लेकिन वार्डवासी मांग को लेकर अडे रहे। वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड में 20 साल पहले रोड़ डाली गई थी, उसके बाद आज तक सडक़ नही पड़ी। वार्ड योगेन्द्र योगी ने कहा कि मंड्रेला की ओर जाने सडक पूरी तरह से टूट चुकी है। सडक़ में जगह-जगह गहरे व बड़े गड्ढे बन चुके है, जिसके कारण हर समय हादसे का खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इस सडक़ मार्ग से दिनभर बड़ी संख्या में डंपर क्रेशर जोन में जाते हैं। इस समस्या को लेकर कलेक्टर व सभापति को कई बार अवगत करा चुके है, उसके बावजूद इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। वार्ड के लोगों ने बताया की सडक़ पर गड्ढे व दूसरी ओर बड़ी संख्या में डंपरों का आवागमन होने के कारण बाइक चालकों के लिए तो यहां हर समय खतरा बना हुआ है। वही बारिश के सीजन में गड्ढों में पानी भरने के कारण दिखाई नहीं देने पर समस्या और विकट हो जाती है। इसके अलावा डंपरों के कारण काफी धूल उडऩे के कारण उन्हें स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियों से भी दो चार होना पड़ता है। गड्ढों के कारण कई बार सडक़ दुर्घटनाऐं हो चुकी हैं। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या वार्ड के लोग मौजूद रहे।