Breaking Liveखेत-खलियानचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – अब राजस्थान के पशुओं को मिलेगा हर मौसम में हराचारा

जोइंट किंग घास होगी पशुओं के लिए वरदान

बीदासर के श्रवण राम नायक ने अपने खेत में घास उगाकर किया सम्भव

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले के बीदासर कस्बे के श्रवण राम नायक ने अपने खेतो में जोइंट किंग घास की खेती की। अब राजस्थान के पशुओं को हर मौसम में हरा चारा मिलेगा।श्रवण कुमार नायक ने बताया मैंने अपने खेत में जोइंट किंग घास लगाई है। ये राजस्थान के पशुओं के लिए वरदान साबित होगी। राजस्थान में वर्षा कम होने तथा पैदावार कम होने से पशुओं को हरा चारा नहीं मिलता है। जिससे राजस्थान में पशुओं की नस्ल अच्छी नहीं होती। अब हर मौसम में पशुओं का हरा चारा मिलता रहेगा। यह पौधा एक बार लगाने पर आठ साल तक घास निकालता रहता है। हर दो तीन महिने में कंटिग कर सकते हैं। यह कम पानी तथा बिना खाद के भी लग जाता है

Related Articles

Back to top button