झुंझुनू, इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से राजस्थान के झुंझुनू जिले के सिंघाना गांव के प्रसिद्ध कलाकार विपुल सैनी को इंटरनेशनल आइकन अवार्ड 2024 प्रदान किया गया है। आवाम ग्रुप के सदस्य सीताराम बास बुडाना ने बताया कि आवाम ग्रुप झुंझुनूं द्वारा आयोजित 2021 में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विपुल सैनी को इंटरनेशनल आइकन अवॉर्ड 2024 प्रदान किया गया है। कला और रचनात्मकता के क्षेत्र में अपने असाधारण योगदान के लिए प्रसिद्ध विपुल सैनी ने लगातार कलात्मक अभिव्यक्ति की सीमाओं को आगे बढ़ाया है। उनके अभिनव दृष्टिकोण और अद्वितीय दृष्टिकोण ने न केवल राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध किया है,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा भी हासिल की है। विपुल का काम अपनी ज्वलंत कल्पना और गहन गहराई की विशेषता,मानव आत्मा को बदलने और उत्थान करने में रचनात्मकता की शक्ति के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उनके समर्पण,जुनून और कला की दुनिया में उनके द्वारा कमाई गई अमित छाप का जश्न मनाता है। इससे पहले स्टेट लेवल पर भी शेखावाटी युवा महोत्सव में सेकंड रैंक और जिला स्तर पर भी कई बार प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नेशनल लेवल पर भी ग्लोबल वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से भी समानित किया गया है। इसी प्रकार बहुत सारी प्रतियोगिताओं में अभी तक 10 से अधिक बार प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त कर चुका है। इस महान उपलब्धि के लिए विपुल को आवाम ग्रुप की तरफ से सभी सदस्यों ने फोन के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएं एवम् बधाईयां प्रेषित की है।