चिकित्साताजा खबरसीकर

एचएमपी सामान्य वायरस है, इससे घबराने की आवश्यकता नहीं – जिला कलेक्टर

यह वायरस घातक नहीं है – सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह

सीकर, देश में कुछ राज्यों में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के कुछ केस सामने आए हैं, लेकिन इससे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। इस सन्दर्भ में जिला कलेक्टर ने आज सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह के साथ इस वायरस पर चर्चा की। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह वायरस वर्ष 2001 से मौजूद है, लेकिन रोगियों पर इसका प्रभाव सामान्य रहा है। इस वायरस से मौत का कोई मामला और चिंताजनक स्थिति सामने नहीं आई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति सर्दी के मौसम को देखते हुए बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं एवं गंभीर रोगों से ग्रसित व्यक्ति सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि होने पर अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श लें। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर स्पस्ट किया गया है कि यह वायरस घातक नहीं है। खांसी-जुकाम जैसे सामान्य लक्षणों के साथ सर्दी के मौसम में आमतौर पर कुछ केस इस वायरस के सामने आते रहे हैं, जिस कम में विगत कुछ माह में मार्च से दिसम्बर तक देशभर में 9 केस चिन्हित हुए हैं।

केंद्र सरकार के अनुसार एचएमपी वायरस का प्रसार वर्तमान में नगण्य है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर जिले के सभी चिकित्सा अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जांच, उपचार सहित अन्य आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।

ये है लक्षण
सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि यह सामान्य वायरस है। इसके खांसी, जुकाम, बहती या बंद नाक, सांस लेने में तकलीफ, त्वचा पर लाल चकते आदि लक्षण है। ये लक्षण नजर आए तो चिकित्सक को दिखाए।

इन तरीकों से करें बचाव

मुह, नाक, और आंखों को छूने से बचे।
हाथ पैर को बार बार धोए
चेहरे को बार बार न छुए।

Related Articles

Back to top button