लोगों ने हाथ धोने से लेकर, मॉस्क पहनने व दो गज दूरी आदि ऎहतियात अपनाए
चूरू, राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में चल रहे कोरोना वायरस जागरुकता अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। करीब 50 से अधिक आंगनबाड़ी केन्द्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर मंगलवार को आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों को हाथ धोने का सही तरीका बताया। इस दौरान हाथ धोने की विधि के साथ 20 सैकंड तक हाथ को साबुन से अच्छी तरह रगड़ने के बारे मे भी बताया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में जिलेभर में चले इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे जिलेभर में लोग इस अभियान से जुड़े और इसके संदेश को महसूस किया। प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की कड़ी में आमजन को जागरूक करने के लिये चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास की ओर से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में परिवार के सभी सदस्यों को कोरोना जागरूकता शपथ दिलाई जा गई है। इसके अलावा केन्द्रों पर सामूहिक रूप से लोगों को शपथ दिलाकर जागरूकता संदेश के साथ कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन करने के लिये प्रचार-प्रसार किया गया। कोरोना जागरूकता अभियान में ग्रामीण स्तर पर कार्यरत आशा सहयोगिनी व एएनएम तथा नरेगा में कार्यरत मैट द्वारा हर जगह प्रचार-प्रसार किया गया है। गांव में चौपाल से लेकर हर घर तक जागरूकता संदेश के बारे में बताया गया। इसी तरह शहरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों के अलावा सरकारी कार्यालयों व नुक्कड़ के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पोस्टर व फ्लेक्स के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया है। शहरी क्षे़त्र में कचरा उठाने वाले ऑटो टीपर के माध्मय से भी जागरूकता संदेश घर-घर तक पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त सामग्री के अलावा जिला स्तर पर प्रचार सामग्री का प्रकाशन कर उसका वितरण किया गया है। विभिन्न संस्थाओं की ओर से भी प्रचार सामग्री प्रकाशित कर वितरित की गई है। जिले में चल रहे कारोना वायरस जागरूकता अभियान का संदेश आमजन तक पहुंचा है। लोग मॉस्क लगाने से लेकर हाथ धोने, दो गज की दूरी रखने तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने को लेकर एक दूसरे को जागरूक कर रहे हैं। प्रचार-प्रसार के लिये लगाये गये पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से कोरोना वायरस बचाव के लिये ‘क्या करें और क्या नहीं’ की जानकारी भी एक दूसरे से साझा कर रहे हैं। जागरूकता अभियान में जिले के प्रत्येक विभाग ने आमजन को जागरुक करने में सक्रियता दिखाई है। विभाग के प्रतिनिधियों की ओर से नरेगा कार्यस्थल से लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रों, चिकित्सा संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को कोरोना वायरस से जागरूकता के संदेश दिये गये। इसी कड़ी में रंगोली प्रतियोगिता, जागरूकता शपथ व ‘मैं सतर्क हूं’ के साथ सेल्फी, जागरूकता साइकिल रैली, नरेगा कार्य स्थल पर नरेगा श्रमिकों को पंपलेट से जानकारी, वॉल पेटिंग के माध्मय से जागरूकता व प्रचार रथ के माध्यम से आमजन को कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर तक कोरोना वायरस महामारी से बचाव का संदेश घर-घर तक पहुंचाया है। उनके द्वारा न केवल हर आंगनबाड़ी केंद्र पर पोस्टर चस्पा किए गए, अपितु लोगों को पंपलेट वितरण कर जागरुकता व बचाव के उपाय बताए गए।