उदयपुरवाटी उपखंड कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने किया सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन
उदयपुरवाटी, (कैलाश बबेरवाल ) कस्बे के उपखंड कार्यालय के बाहर शिक्षकों ने पीएफआरडीए एक्ट 2013 को निरस्त करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन की प्रति जलाई। साथ ही उपखंड अधिकारी राम सिंह राजावत को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद सेवा में आए भारत सरकार के 19 लाख कर्मचारियों पर सरकार द्वारा जारी केंद्रीय सिविल सेवा राजस्थान सरकार के 5 लाख कर्मचारियों पर राज्य सरकार सिविल सेवा एनपीएस अधिसूचना PFRDA Act 2013 के तहत लागू कर दिया गया। जिससे कर्मचारियों के परिवार की सामाजिक सुरक्षा खत्म एवं जीवन को अंधकारमय कर दिया है। जिसका विरोध करते हुए पांच लाख कर्मचारियों की नई पेंशन योजना एनपीएस के पीएफआरडीए एक्ट 2013 को निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के दौरान शिक्षक प्रदेश संगठन शिया राम के मिठू राम राठी, पिंटू औलखा, आत्माराम, विनोद कुमार चौधरी, अर्जुन लाल मीणा, प्रकाश जांगिड़, मनोहर सिंह, राकेश, सुरेंद्र बेनीवाल, अभय सिंह सहित महिला शिक्षक भी मौजूद थी।