सहायक अभियंता खाचरियावास को
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] निकटवर्ती चैनपुरा ग्राम पंचायत में आबादी क्षेत्र से 11 केवी की सर्विस लाइन डालने से ग्रामीणों में खासा आक्रोश हैं। ग्रामवासियों ने इसका विरोध करते हुए इसे तत्काल रोकने की मांग करते हुए सहायक अभियंता खाचरियावास को ज्ञापन भी दिया हैं। ग्रामवासी जितेंद्र पारीक का कहना है कि मेहसाणा भटिंडा गैस पाइपलाइन के चैनपुरा स्थित सेंटर पर 11 केवी का विद्युत कनेक्शन दिया जा रहा है जिसकी सर्विस लाइन का सर्वे कृषि भूमि में से किया गया था। परंतु राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते सर्विस लाइन को चैनपुरा गांव के आबादी क्षेत्र से होकर सर्विस लाइन डाली जा रही है जो कि पूर्णतया गैर वाजिब हैं। इसे तत्काल रोककर आबादी क्षेत्र से बाहर से लगवाई जानी चाहिए। ग्रामीण देवीलाल वर्मा का कहना है कि इस आबादी क्षेत्र में डाली जा रही विद्युत लाइन से आबादी क्षेत्र के सैकड़ों हरे भरे पेड़ काटे जाने की संभावना है वहीं दूसरी ओर विद्युत सर्विस लाइन के नीचे दर्जनों कच्चे-पक्के मकान आ रहे हैं जिनको भी भविष्य में नुकसान की प्रबल संभावनाएं हैं। ग्रामवासियों ने सर्विस लाइन डालने का क्षेत्र परिवर्तित नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी हैं। हालांकि ग्रामवासियों के विरोध के बाद सर्विस लाइन के 3-4 खंभे लगाने के बाद एकबारगी काम रोक दिया गया है। इस अवसर पर जितेंद्र पारीक, राजूराम बुरड़क, जीवनराम वर्मा, पोखर राम वर्मा, सुनील पारीक, भैरूराम वर्मा, देवीलाल वर्मा, मालीराम वर्मा, जगदीश प्रसाद वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि गोपाल लाल वर्मा, हीरालाल, मंगलचंद, रामलाल, हनुमान प्रसाद वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।