कॉपर खेतड़ी नगर में
खेतड़ी नगर, झुन्झुनूं जिले में नव वर्ष के उपलक्ष में राजस्थान मेघवाल परिषद् की बैठक महिला मोर्चा की अध्यक्ष पार्वती मेघवाल की अध्यक्षता में कॉपर खेतड़ी नगर में संपन्न हुई। बैठक में राजस्थान मेघवाल परिषद के प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल मुख्य अतिथि और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मपाल गांधी व राजकुमार बाडेटिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। बैठक में महिलाओं सहित समाज के बहुत सारे गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। नव वर्ष के उपलक्ष में हुए कार्यक्रम में समाज के लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी और समाज हित में अच्छे कार्य करने का निर्णय लिया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष कानाराम कांटीवाल व धर्मपाल गांधी ने कहा- हमें नये वर्ष में समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भविष्य की योजनाओं का मैप तैयार करना होगा। अन्य समाजों से उपेक्षा करने की बजाय हमें अपने समाज का विकास कैसे किया जाये? इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा। हमें समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को मिटाने के लिए समाज को जागृत व शिक्षित करना होगा। समाज के जो लोग आज भी अपने अधिकारों से वंचित हैं, उन्हें अधिकार दिलाने के लिए आगे आना होगा। प्रदेश अध्यक्ष कांटीवाल ने समाज के लोगों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन में बहुत ताकत होती है। जो लोग संगठन से जुड़े रहते हैं, उन पर कभी अत्याचार नहीं होता है। राजस्थान मेघवाल परिषद् अपने समाज को विकसित करने के साथ अन्य समाजों के साथ शांति और भाईचारा स्थापित करने का कार्य कर रहा है। नफरत और हिंसा फैलाने वाले लोग किसी भी समाज के हों; वह मानवता के दुश्मन होते हैं। हमें अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ना है और समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए महिलाओं को आगे लाना है। पार्वती मेघवाल, राजकुमार बाडेटिया, सत्यनारायण गर्वा आदि अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया। बैठक में जगदीश प्रसाद गर्वा, बहादुर सिंह मेहरा, घीसाराम पंवार, सुभाष चंद्र, सुरेंद्र कुमार, नरोत्तम कांटीवाल, अरविंद कुमार, भागमती कांटीवाल, पूर्व सरपंच सुनीता ढ़ाणा, विद्या देवी, सुनीता बालानियां, सुशीला, शशि, पार्वती महरिया, शिक्षाविद् किरण कुमारी, मदनलाल, आनंद सिंह, राजेश कुमार, मुकेश कुमार गर्वा, विहाब सामरिया, भीम सिंह, इंद्रा देवी आदि अन्य लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण गर्वा ने किया।