सफेद घंटाघर के पास
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा द्वारा जन आक्रोश यात्रा के लिए आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोङने के लिए सफेद घंटाघर के पास बुधवार को शहर मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदौरिया के नेतृत्व में शिविर लगाया गया ।यात्रा के विधानसभा क्षेत्र के सह संयोजक शिवभगवान कम्मा, भाजपा नेता भागीरथ सिंह राठौड़, बजरंग गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल पारीक, सरपंच हरिप्रसाद दायमां ने मिस्ड कॉल शिविर का शुभारंभ किया । भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अरविन्द इंदौरिया ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं पर बढते अपराध व किसानों के कर्जमाफी मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मौन को जनता समझ चुकी है, राजस्थान के टूरिज्म पर आये हुए राहुल गांधी प्रदेश की जनता का भला नहीं कर सके ।
शिविर के संयोजक मदनलाल सैनी व सह संयोजक हनुमान बारवाल ने कहा कि जनता में आक्रोश यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है, आज शिविर में सैकड़ों लोगों ने टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करके भाजपा की इस आक्रोश यात्रा में अपना समर्थन दिया है । इस अवसर पर मंडल महामंत्री भरत सैनी, उपाध्यक्ष मनोज हारित, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष मोहनलाल बबेरवाल, दीनदयाल सोनी, पार्षद प्रहलाद भार्गव, रमेश कुमार पारीक, पवन तिवाङी, गिरधारीलाल दायमां, शंकरलाल कम्मा, मणीराम पंवार, नारायण दायमां, बंशीधर स्वामी, अनिल कुमार, संतोष कुमार जोशी, राजकुमार सोनी, लिखमीचंद जांगीङ, रामधन महर्षि, मदन सिंह, रामोतार रक्षक, सांवरमल गौङ, नथमल माली, दाउद खत्री, नरेंद्र पंसारी, बूथ अध्यक्ष लीलाधर प्रजापत, हीरालाल घोङेला, परमेश्वर प्रजापत, मनोज प्रजापत, श्रीकृष्ण सैनी, गोपाल पारीक सहीत कयी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।