झुंझुनूं, जिले के दौरे पर आए न्यायमित्र केके गुप्ता के नरहड़ दरगाह विजिट पर दिए गए निर्देशों की पालना में मंगलवार को सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने फ़ूड सेफ्टी टीम भेजकर खाने की सामग्री के सेम्पल करवाये। सीएमएचओ डॉ डाँगी ने बताया कि न्यायमित्र गुप्ता के नरहड़ दौरे के दौरान खुले में खाद्य सामग्री न रखने और साफ सफाई रखने के लिए कहा था जिसके बाद एफएसओ लालू यादव औऱ महेंद्र चतुर्वेदी को भेजकर मैदा पेठे का सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा साथ ही 20 किलो पेड़ा खराब होने की आशंका पर नष्ट करवाया। दोनों एफएसओ ने मिठाई दुकानदारों को साफ सफाई रखने, खाद्य सामग्री बेचने का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बनवाने के लिए समझाईस की। साथ ही खुले में खाद्य सामग्री नही बेचने के लिए कहा। सीएमएचओ ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए दुकानदार साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों में मिलावट की सूचना हमारे कार्यालय में 01592232415 पर दर्द कराई जा सकती हैं।