झुंझुनू., भारत को ओलंपिक में तीन बार गोल्ड मेडल दिलाने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन चुड़ैला में स्थित श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टिबड़ेवाला विश्विद्यालय में किया गया। इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें पुरुषों के लिए पांच किलोमीटर की मिनी मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें तीसरे स्थान पर रवि, दूसरे पर प्रदीप एवं प्रथम स्थान पर नवलकिशोर ज्याणी रहे। इसी तरह महिला वर्ग के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, इसमें दूसरे स्थान पर दीपाली सैन रही एवं प्रथम स्थान पर स्वीटी सैन रही।
प्रतियोगिता के पश्चात विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में पुरस्कार वितरण समारोह में जेजेटी विश्वविद्यालय के प्रो प्रेसीडेन्ट डॉ देवेन्द्र सिंह ढुल ने मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए ऐसे आयोजन को समाज के लिए उपयोगी बताया तथा खेल के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी की कार्य योजना पर भी प्रकाश डाला। चीफ गेस्ट रजिस्ट्रार डॉ मधु गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद को एक ऐसे महान देशभक्त के रूप में भी याद किया जिन्होंने अपने देश की सेवा करते रहने की खातिर हिटलर के फिल्ड मार्शल के पद के ऑफर को भी नकार दिया था। उन्होंने कहा कि हम लोगों को ऐसे महान व्यक्तित्व से सीख लेने की जरूरत है। यूनिवर्सिटी के सेक्रेटरी, स्पोर्ट्स बोर्ड डॉ अरूण कुमार ने इस मौके पर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज विश्वविद्यालय हर क्षेत्र के साथ साथ इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में भी अपनी मजबूत पहचान बनानेमें सफल रहा है। विश्वविद्यालय के फिजीकल एजुकेशन इंस्टीट्यूट से डॉ बापू चौगुले ने सभी को खेल और शारीरिक गतिविधियों को डेली रूटीन में शामिल करने संबंधित शपत दिलवाई। पत्रकारिता विभाग से अरुण पांडेय ने मंच संचालन किया। इस मौके पर स्पेशल गेस्ट डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ अमन गुप्ता, डॉ महेश राजपूत, डॉ मोनू, डॉ विजयमाला, डॉ नाजिया हुसैन, डॉ तनुश्री, पीआरओ रामनिवास सोनी, संदीप कुमार शर्मा सहित विश्वविद्यालय के सारे स्टाफ मेंबर्स एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।