बगड़, आज पीरामल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बगड़ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध निर्देशक रामेन्द्र यादव तथा स्कूल प्राचार्या कविता अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसके बाद कक्षा 5 के बच्चों द्वारा बड़ी ही मनमोहक कृष्ण झाँकी की प्रस्तुती दी गई। कक्षा-3 के बच्चों द्वारा नटखट – नटखट गीत पर रंगारंग प्रस्तुती दी गई जो बहुत ही रोमांचक रही। कक्षा 4 के बच्चों द्वारा ये कृष्णा है गीत पर तथा छात्रा कृष्णा जागीड़ द्वारा तुम प्रीत हो तुम प्रेम हो गीत पर शानदार प्रस्तुती दी गई। इसके साथ ही छात्र द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में अत्यंत ही मनमोहक लग रहे थे।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या कविता अग्रवाल ने बच्चों को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की महीमा के बारे में बताया और कहा कि हर वर्ष भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था, उनका जन्मदिन हर वर्ष हम कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाते है। अंत में उन्होंने समस्त स्टाफ और विद्याथियों को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ देकर कार्यक्रम का समापन किया।