चुरूताजा खबर

अधिकारी पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का संवेदनशीलता से निस्तारण करें-चूरू जिला कलेक्टर

जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा है कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का संवेदनशीलता एवं तत्परता से निस्तारण कर पीड़ित पक्षकारों को राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई समाधान शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने विभागवार पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त करते हुए कहा कि निर्धारित समय अवधि के प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारण करें एवं जिला स्तरीय प्रकरणों की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए आम जन को लाभान्वित करें। जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने अवैध विधुत कनेक्शन हटाने, सड़क मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, रास्ता विवाद, जन्म तिथि दुरूस्त करने, बीपीएल सूची में नाम दर्ज करने, पेयजल लीकेज दुरूस्त करने सहित आवश्यक सेवाओं संबंधी प्रकरणों की सुनवाई करते हुए वीसी के जरिये सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों को समस्याओं के समाधान के लिए तत्परता बरतने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चुनाव संबंधित समस्त कार्यों को व्यक्तिगत निगरानी में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी श्वेता कोचर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामरतन सौंकरिया, तहसीलदार महीपाल सिंह सहित पेयजल, विधुत, रसद, शिक्षा, चिकित्सा एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button