झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

ढ़ाणा गांव का मैन चौक व रास्ते बने दरिया, मकानों में आई सीलन

सिंघाना[कृष्ण कुमार गाँधी ] चार साल पहले सिंघाना से अलग होकर बनी नव निर्मित ढ़ाणा ग्राम पंचायत के मैन चौक व रास्तों का बुरा हाल हो रहा है जिसके चलते ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दस दिनों से हो रही मानसूनी बरसात के चलते गांव के रास्तों में दो तीन फीट पानी जमा हो रहा है जिससे ग्रामीणों को निकलने में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि पानी भरने से मकानों में सीलन आने से उनके गिरने का खतरा बना हुआ है वहीं जमा पानी में मक्खी मच्छर पनपने से बिमारियों का अंदेशा हो रहा है जिससे ग्रामीण भयग्रस्त है वहीं पैदल राहगीरों को रास्ता पार करने मेें समस्याएं आ रही है। दुपहिया वाहन चालक भी पानी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार की जा रही शिकायत के बावजूद भी ग्राम पंचायत समस्या की तरफ ध्यान नही दे रही है। रविवार को उप सरपंच कौशल्या देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव के चौक में जमा होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से शीघ्र जमा पानी के निकासी की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button