झुंझुनूताजा खबर

माहेश्वरी समाज जयपुर के गणमान्य सदस्यों ने किया एसएमटीआई कैम्पस का अवलोकन

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन के संस्थापक ज्योति माहेश्वरी के साथ जयपुर से पधारे माहेश्वरी समाज के गणमान्य सदस्यों रमेश माहेश्वरी, संजय माहेश्वरी, चन्द्रमोहन शारदा, अंकुर चितलागिया, महेश चाण्डक, राधेश्याम काबरा, राज. के सोमानी, दिनेश राठी, रमेश भैया, मोहन कुमावत, आलोक मूंदडा एवं दिनेश तोसेनीवाल द्वारा बगड़ कैम्पस में संचालित संस्थाओं शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मसी कॉलेज एवम् बगड़ इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स का अवलोकन किया।

अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये मॉडल एवं आधुनिक उपकरणो से सुसज्जित कार्यशालाओं का अवलोकन कर प्रशिक्षणार्थियों की कार्यकुशलता की सराहना की। संस्थान पदाधिकारियों द्वारा परिसर में संचालित संस्थाओं में प्रदान किये जाने वाले प्रशिक्षण कोर्स एवं प्रशिक्षण के दौरान प्रदान किये जाने वाले प्लेसमेंट के विषय में जानकारी प्रदान की। अतिथियों ने संस्थानों में प्रदान किये जाने वाले प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण समाज के लिए प्रेरणादायक है और जिसके द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा देश के हितो मे अपना योगदान दे सकेगें। इससे पूर्व संस्थान में पधारे अतिथियों का स्वागत संस्थान सीईओं विकास खटोड, कुम्भाराम, डॉ. विवेक कौशिक, ओमप्रकाश शर्मा, नवीन सैनी एवं बाबूलाल सैनी द्वारा पुष्पगुच्छ एवं दुपट्टा भेंट कर किया गया। संस्थान सीईओं विकास खटोड़ ने पधारे हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Related Articles

Back to top button