झुंझुनूताजा खबर

झुंझुनू में प्रभारी मंत्री के सामने आई कांग्रेस की फूट

खाना खजाना में कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा के सामने कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष बिमला बेनीवाल ने कांग्रेस से मण्डावा की पूर्व विधायक रीटा चौधरी पर उनको वार्ड मेंबर मे चुनाव हराने का आरोप लगाया। इससे बात से नाराज रीटा के समर्थको ने हंगामा कर दिया। उन्होने व्यक्तिगत नाम लेकर आरोप नहीं लगाने की नसीहत दी जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे आपसी तकरार बढ़ गई। वहीं विधानसभा चुनाव में सूरजगढ व मण्डावा में कांग्रेस प्रत्यासी को मिली हार का ठिकरा इनके समर्थकों ने बिना नाम लिए विधायक बृजेन्द्र ओला पर फोड़ा । समर्थको ने कहा की इन क्षेत्र में कांग्रेस भाजपा से नहीं हारी है बल्कि कांग्रेस ने ही कांग्रेस को हराया है।रीटा व श्रवण कुमार के समर्थको ने कहा की जिन्होने चुनाव में कांग्रेस की खिलाफत की थी उसको ही मान सम्मान दिया जा रहा है, इससे माहौल गरमा गया। राहुल गांधी की रैली को लेकर कार्यकर्ताओ की मिटिंग लेने झुंझुनूं आये मंत्री परसादीलाल मीणा के सामने कांग्रेसियो की फूट खुलकर सामने आई। इस मौके पर झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र ओला, पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, जिला प्रमुख सुमन रायला, जिला परिषद सदस्य दिनेश सुण्डा सहित ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहें। वही इससे पहले कांग्रेस नेता एमडी चोपदार,सुरेन्द्र बेनीवाल ने मंत्री का माला पहनाकर स्वागत किया।
-किसान सभा के प्रतिनिधि मण्डल ने सौंपा ज्ञापन – किसान सभा के प्रतिनिधि मण्डल ने सोमवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे प्रभारी मंत्री प्रसादी लाल मीणा को ज्ञापन देकर सभी किसानो के सभी प्रकार के दो लाख तक के ऋण माफ करने की मांग की। साथ ही सहकारी बैंक व व्यवासायिक बैंक के डिफाल्टर व नॉन डिफाल्टर के सभी तरह के ऋण माफ करने की मांग रखी। ज्ञापन में बेरोजगारी भत्ता 3500 रू हर माह देने व आवारा पशुओं के समाधान की व्यवस्था की भी मांग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button