झुंझुनूताजा खबर

डॉ. सुदेश धनखड़ के हस्तक्षेप के बाद सऊदी से लौटा झुंझुनूं के घनश्याम का पार्थिव शरीर

सऊदी अरब में नौकरी करने गये घनश्याम का 14 नवंबर को हुआ था देहांत

झुंझुनूं, जिले के गांव जोड़िया (किठाना) निवासी घनश्याम का पार्थिव शरीर कल उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। वे सऊदी अरब में मजदूरी करने गए थे जहाँ 14 नवंबर, 2023 को उनका देहांत हो गया था। स्व. घनश्याम के शोक संतप्त परिजनों को उनका पार्थिव शरीर वापस भारत लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और कई हफ्ते गुजर जाने पर भी उनका शव भारत नहीं लाया जा सका। ऐसे में उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ स्व. घनश्याम के परिवार की मदद के लिए आगे आयीं। उनके निर्देश पर उपराष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने सऊदी अरब स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क कर इस मामले में तुरन्त कार्यवाही करने को कहा। डॉ. सुदेश और भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद सऊदी अधिकारियों ने मृतक का शव उनकी पत्नी सुशीला देवी को सौंपने के निर्देश जारी कर दिए। 9 दिसंबर को स्व. घनश्याम का पार्थिव शरीर हवाई जहाज द्वारा रियाद से दिल्ली पहुंचेगा जहाँ से परिजन उनके अंतिम संस्कार के लिए पैतृक गांव जोड़िया लाएंगे।

Related Articles

Back to top button