झुंझुनूताजा खबर

बेटी को जन्म देने पर 22 नवप्रसुताओं का हुआ सम्मान

बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत

झुंझुनू, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत बुधवार को जिला प्रभारी सचिव आलोक एवं जिला कलक्टर रवि जैन ने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के जनाना विंग में उन नवप्रसुताओं का सम्मान किया, जिन्होंने बेटियों को जन्म दिया हैं, उनको बधाई पत्र, मिठाई एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया। प्रभारी सचिव ने नवप्रसुताओं को बेटी के जन्म पर राजश्री योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा दी जा रहे लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने बेटियों को बचाने का ही नहीं बल्कि उन्हें पूरा सम्मान देना का कार्य किया है, वो काबिले तारिफ है, जिस प्रकार से झुंझुनू जिले इस तरह के नवाचार किया जा रहा है, इस तरह के नए नए नवाचार पर््रत्येक जिले में होने चाहिए, उन्होंने जिला कलक्टर को इस तरह के नवाचार करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि बेटियों के सम्मान में इस तरह के कार्य निरन्तर जारी रखने की बात कही। उन्होंने पीएमओ को निर्देश दिए कि वे अस्पताल में प्रोटोकॉल के साथ शौचालय एवं अस्पताल साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए। जनाना विंग में 22 नवप्रसुताओं के 23 बेटियों ने जन्म लिया है। एक महिला को दो जुड़वा बच्ची होने पर प्रभारी सचिव ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आप लक्की हो कि आपके घर दो लक्ष्मियाँ आई है।इस दौरान कलक्टर रवि जैन ने कहा कि जिले में बेटियों के जन्म को एक उत्सव के रूप में परिवर्तित कर दिया है, बेटियां हर क्षेत्र में आगे जा रही है, बेटा और बेटे दोनों को सम्मान मनाने के लिए बहुत बड़ा अभियान जिले में चलाया गया, पूर्व में बेटी के जन्म पर उसके घर पर जाकर लंच विद लाड़ो, बेटियों के जन्म पर उनको बधाई पत्र देने एवं अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए है, उन्होंने बताया कि इस तरह के नवाचार करने से बेटियों के जन्म पर लोगों के मन में एक भावना घर कर गई कि बेटी और बेटा एक सम्मान है। उन्होंने कहा कि लड़कियों का लिंगानुपाल लड़कों के बराबर लाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बताया जिले का पूर्व में महिला लिगांनुपात 650 के करीब था, जिसे इस तरह के नवाचार कर उसमें सुधार करते हुए वर्तमान में 950 के करीब लेकर आ गए है। जैन ने बताया कि झुंझुंनू जिला को पिछले तीन सालों में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जा चुका है, जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।इस दौरान मलसीसर एसडीएम डॉ. अमित यादव, नवलगढ़ एसडीएम मुरारीलाल शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक बाबूलाल रैगर, पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर ने नवप्रसुताओं को मिठाई एवं बधाई पत्र, गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया।

Related Articles

Back to top button