स्वदेशी जागरण मंच के सीकर विभाग के विचार वर्ग में विनायक स्कूल में स्वाभिमानी, समृद्धशाली एवं आत्मनिर्भर भारत निर्माण का संकल्प किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच के विभाग संयोजक लीलाधर चंदेल ने बताया कि इस कार्यक्रम में सीकर, चूरू, झुंझुनूं 15 तहसीलों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांत संयोजक धर्मेंद्र दुबे व विनायक स्कूल के निदेशक रमेश शास्त्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक धर्मेंद्र दुबे ने कहा कि उदारीकरण के दौर से भारत पर विदेशी ताकतों ने अपना शिकंजा कसने का षड्यंत्र रचा। उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच के निर्माण उद्देश्य तथा कार्यप्रणाली की भी सभी को जानकारी दी। मंच के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख दीपक शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें संस्कृति के क्षेत्र में भी स्वदेशी विचार को आगे बढ़ाना होगा, जैविक कृषि के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए पशुपालन में परंपरागत तरीकों पर हमें विचार करना होगा। समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए केसर देवी गोदारा सामाजिक कल्याण के अध्यक्ष डॉ हरिसिंह गोदारा ने कहा कि स्वदेशी देश को आत्मनिर्भर बनाते हुए सार्वभौमिकता एवं स्वतंत्रता की रक्षा का मंत्र है। उन्होंने स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी को स्मरण करते हुए उन्हें राष्ट्र ऋषि बताया।