चुरूताजा खबर

चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर क्षेत्र में होंगे 135 करोड़ रुपए के विकास कार्य

तारानगर के 10 हजार हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र में होगा माइनरों का निर्माण

चूरू, चूरू जिले के तारानगर क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए अब सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके लिए चौधरी कुम्भाराम लिफ्ट नहर के अंतर्गत 10 हजार 455 हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र में 135 करोड़ रुपए से माइनरों का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यों के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गहलोत के इस निर्णय से नहर के अंतर्गत धीरवास सब माइनर, देवगढ़ माइनर, डूंगरपुरा माइनर, मेहरासर माइनर, बिल्यू माइनर और तारानगर माइनर का निर्माण होगा। इससे क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा, जिससे उनकी आय में भी वृद्धि होगी।

इन गांवों के ग्रामीण होंगे लाभान्वित

इससे धीरवास बड़ा, धीरवास छोटा, साहवा, दुलेरी, भनीण, डाबडी बड़ी, डाबडी छोटी, ढाणी मेघसर, ढाणी चारणान, ढाणी कुल्हरियान, कालवास, झाड़सर कांधलान, झाड़सर गंजिया, लूडणिया, देवगढ़, झाड़सर कांधलान, डुंगरपुरा, अमरासर, देवासर, मेहरासर उपाधियान, रातूसर, बिल्यूबास महियान, निमरासर, मेहरासर, तारानगर कस्बा, जिगसाना टिब्बा, जिगसाना ताल, जोरजीका बास, सेउवा, ओझरिया, मेहलाणा गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

Related Articles

Back to top button