झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजस्थान पब्लिक स्कूल के 12 छात्र-छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड में चयन

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित, राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक वि़द्यालय, झुन्झुनूं में भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, दिल्ली द्वारा इंस्पायर अवार्ड में चयनित विद्यार्थी क्रमशः विशेष डारा पुत्र विकास डारा, यश जांगिड़ पुत्र धनेश सिंह, हिमानी पुत्री सुरेन्द्र कुमार, यशसवी चौधरी पुत्री सुभाष चौधरी, निकिता पुत्री सुरेन्द्र कुमार, मनीषा कंवर पुत्री पन्ने सिंह, साहिना बानो पुत्री मकसूद अली, उज्ज्वल पुत्री हरि सिंह, नितिन लोयल पुत्र सुमित कुमार, नीतू पुत्री रणवीर, मोहम्मद फैजान पुत्र मोहम्मद आरीफ, देवेश सैनी पुत्र रतन सिंह को संस्था संचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ठ परिणाम देकर अपना, अपने परिवार व देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने बताया कि भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में टॉप 1 प्रतिशत में आने वाले विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बी.एससी. व एम.एससी. करने पर प्रतिवर्ष 80000 रूपये दिये जाते है।

Related Articles

Back to top button