
30 मार्च से 6 अप्रेल 2025 तक आयोजित होगा जीणमाता मेला
जिला कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक
सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने सभी अधिकारियों से राजस्व मामलों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा संबंधित अधिकारियों को उनसे संबंधित राजस्व कार्यों को मिशन मोड पर लेकर उनका त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने निर्देशित किया कि उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार फार्मर रजिस्ट्री कैंप में किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन में प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर शर्मा ने सभी उपखंड अधिकारीयों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि फॉर्मर रजिस्ट्री कैंपो में कम प्रगति लाने वाले संबंधित अधिकारियों को चार्जशीट जारी की जाएगी। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री कैंपों के फॉलो अप कैंप भी लगाने तथा जिले में गर्मी के मौसम के मध्यनजर पेयजल आपूर्ति के कंटीन्जेंसी प्लान बनाकर प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनएफएसए की लंबित अपीलों का निस्तारण करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रगति बढ़ाने, आगामी त्यौहारों रामनवमी, नवरात्र एवं ईद के संबंध में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने समस्त उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदारों को एवरेज फाईल डिस्पोजल कम करने, मुख्यमंत्री कार्यालय, लोकायुक्त, मानवाधिकार के प्रकरणों की रिपोर्ट समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने लेण्ड कनवर्जन के प्रकरणों का 30 दिवस में निस्तारण करने, रास्तों के विवाद, 183 बी, सीमाज्ञान, इजराय, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों एवं पंचायती राज संस्थाओं के वार्डों के पुनर्गठन से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने, बजट घोषणाओं से बेस्ट घोषणाओं के प्रोजेक्ट्स के लिए भूमि आवंटन के प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने कहा कि एलआर एक्ट के तहत विचाराधीन मामलों के निस्तारण के लिए प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में नामांतरण और रास्तों के मामले जो वर्षों से लंबित चल रहे हैं, उनकों आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करवाकर प्राथमिकता से निस्तारण करें तथा भू-रूपांतरण और आवंटन के लंबित आवेदनों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करें। उन्होंने सार्वजनिक रास्तों के सीमांकन एवं सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों में तहसीलवार लक्ष्य निर्धारित कर प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
30 मार्च से 6 अप्रेल तक आयोजित होगा जीण माता मेला :
बैठक में जिला कलेक्टर शर्मा ने 30 मार्च 2025 से 6 अप्रेल आयोजित होने वाले जीणमाता मेले की आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मेला परिसर में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, सीसीटीवी लगाने, कंट्रोल रूम स्थापित करने, जीणमाता को जोड़ने वाली सड़कों की रिपेयरिंग एवं पेचवर्क से संबंधित कार्यों को पूर्ण करने, दिव्यांग एवं वृद्ध श्रृद्धालुओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था करने, मोबाइल टॉयलेट्स एवं पेयजल व्यवस्था करने, साफ-सफाई का टेंडर करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी दांतारामगढ़ मोनिका सामोर ने कहा की मेले के दौरान पशु बलि, शराब एवं डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में एडीएम सिटी भावना शर्मा, जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीकर एसडीएम निखिल कुमार, एसीएम कुणाल राहड़, दांतारामगढ़ एसडीएम मोनिका सामोर, रींगस एसडीएम बृजेश कुमार, श्रीमाधोपुर एसडीएम अनिल कुमार, एसई पीएचईडी आर.के राठी, एसई एवीवीएनएल अरुण जोशी, एसई पीडब्ल्यूडी जेपी यादव सहित समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, राजस्व विभाग के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहें।