उदयपुरवाटी पालिका चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी के नेतृत्व में करवाया मामला दर्ज
अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा पुलिस थाना
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] नगर पालिका चेयरमैन एडवोकेट रामनिवास सैनी ने पुलिस थाने मे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के व्यक्तिगत जीवन पर अभद्र भाषा में गलत टिप्पणी करने वाले पर मामला दर्ज करवाया है। कस्बे के सैनी समाज के लोग अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कस्बे के मुख्य मार्गो से पुलिस थाना पहुंचे। पुलिस थाना पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के व्यक्तिगत जीवन पर सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा में सॉन्ग के माध्यम से गलत टिप्पणी किए जाने के सॉन्ग सोशल मीडिया में वायरल करने वाले तथा सॉन्ग गायकार सिंगर एवं उनका सहयोग करने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर सॉन्ग के माध्यम से जाति विशेष को टारगेट किया जा रहा है। जिससे प्रदेश में विभिन्न समाजों के बीच अशांति का माहौल व्याप्त है। सोशल मीडिया के विभिन्न यूट्यूब चैनल पर अभद्र भाषा में जाति विशेष की बहन-बेटियों पर संगीत तैयार किए गए हैं। जो एक सभ्य समाज के मान-सम्मान, मर्यादा एवं स्वाभिमान के खिलाफ है। जिसका प्रदेश भर में समाज के लोग आक्रोशित हैं। जिसको लेकर थाना अधिकारी को लिखित में रिपोर्ट प्रस्तुत कर दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द से जल्द प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही। अन्यथा समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा रणनीति तैयार कर प्रदेश भर में जन आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।