बोलेरो में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन लोगों ने किया हमला
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में मेघा हाइवे पर गांव मालासर स्थित टोल प्लाजा पर लूट के इरादे से एक बोलेरो में सवार होकर आए करीब आधा दर्जन लोगों ने देर टोल पर जमकर तांडव मचाया। इस दौरान उन्होंने टोल कर्मी नीरज सिंह का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की। मारपीट व जानलेवा हमले में टोल कर्मी गंभीर घायल व अचेत हो गया, जिसे बदमाशो ने सड़क किनारे डाल कर फरार हो गए, घायल टोल कर्मी को रतनगढ के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया। इस दौरान बदमाश टोल कर्मी से मारपीट कर पांच हजार रुपए और एक मोबाईल व गले में पहनी सोने की चेन लेकर भाग गए। इस संबंध में टोल इंचार्ज मनीष राजपूत ने रतनगढ पुलिस थाने में मालासर निवासी विक्रम सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि कंल रात आये लोगो ने टोलकर्मी निरजसिंह को अपनी बोलेरो गाड़ी में अपहरण करके ले गये। टोल स्टाफ ने बोलेरो गाड़ी का पीछा किया। करीव 6-7 किलोमीटर दूर अज्ञात स्थान पर निरजसिंह अचेत अवस्था में मिला। निरज के गले और हाथों पर धारदार हथियार के वहुत से वार किये गये। शरीर पर लात-घुस्सों से मारा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सीसीटीवी केमरे में भी कैद हुआ है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट