महात्मा ज्योतिबा फुले की 193 वीं जयंती के अवसर पर
झुंझुनू, महात्मा ज्योतिबा फुले विचार मंच बगङ द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की 193 वीं जयंती के अवसर पर जनकल्याण कारी कार्य और प्राणिमात्र की सेवा से सम्बंधित कार्य करने की अपील की गई है। उसी अपील को मध्यनजर रखते हुए महात्मा फुले की जयन्ती के पूर्व दिन परिंदों के लिए परिण्डे बांधे गए। मंच के संरक्षक महेन्द्र शास्त्री ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहाँ देश लाॅक डाउन से गुजर रहा है। इधर बढती तेज धूप में जहां इंसान भी एक एक पानी की बूँद के लिए मोहताज है। तो फिर बेजुबान पक्षी दाना-पानी नहीं मिलने की वजह से अपनी जिंदगी नहीं बचा पाएंगे। कई बेजुबान पक्षी इस भीषण गर्मी तथा लाॅक डाउन के चलते प्यास से छठपटाते हुए दम तोड़ सकते हैं। इसी भावना को मध्यनजर रखते हुए शुक्रवार को अपनें खेत में परिण्डे बांधे । इस पुनित कार्य में परिवार के सदस्य सुनीता सैनी, संतोष सैनी, अनिता सैनी, राकेश सैनी,अंकुर,अंशुल,भाविका,दिव्यांश,मयंक भी साथ थे। बच्चों ने प्रतिदिन दो बार परिण्डो में पानी भरने तथा दो बार चुग्गा डालने की जिम्मेदारी ली है।