लोकपाल हरिराम मंगावा ने
सीकर, महात्मा गांधी नरेगा लोकपाल हरिराम मंगावा ने ग्राम पंचायत सिंहासन, पंचायत समिति पिपराली का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच हरिश कुमार सोनी, ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार, कनिष्ठ सहायक ओमप्रकाश तथा कनिष्ठ तकनीकी सहायक सुभाषचन्द्र कुमावत उपस्थित पाये गये। वहीं ग्राम पंचायत सिंहासन मेंं नरेगा योजनान्तर्गत कुल 714 जॉब कार्ड जारी किए हुए पाये गये।
इस दौरान सरपंच हरिश कुमार सोनी ने बताया कि सभी इच्छुक श्रमिकों को मनरेगा योजना में रोजगार दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत में वर्तमान में नरेगा योजनान्तर्गत भंवरलाल के खेत पर भूमि समतलीकरण का कार्य चल रहा है, इस कार्य का भौतिक निरीक्षण किया गया। कार्य पर नियोजित 14 श्रमिकों में से 09 श्रमिक उपस्थित पाये गये। श्रमिकों को समय पर मजदूरी राशि का भुगतान किया जा रहा है। कार्यस्थल पर मेडिकल किट का अभाव पाया गया, जिसके लिए कार्यकारी एजेन्सी को निर्देशित किया गया। वहीं कार्यकारी एजेन्सी ग्राम पंचायत सिंहासन को अधिकाधिक श्रमिकों का नियोजन कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।