इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत
सीकर, जिला कलेक्टर सौरभ स्वामी ने जिले में 5 अगस्त से होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों,10 अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना तथा 15 अगस्त से शुरू होने वाले मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा नि:शुल्क फूड पैकेट योजना के संबंध में राजीव गांधी सेवा केन्द्र में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के संबंध में अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर उन्हें आवश्यक दिशा—निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर स्वामी ने बताया कि जिले में राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों के लिए ग्रामीण 11220 एवं शहरी 3217 कुल 14437 टीमों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि ग्रामीण व शहरी ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को नि:शुल्क पौधा दिया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक खेल के प्रत्येक गांव एवं कलस्टर में अभ्यास मैच चल रहे है उनकी फोटों एवं वीड़ियों अपलोड़ करना सुनिश्चित करें। जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण 373 एवं 12 नगरनिकायों में 23 शहरी क्लस्टर, ब्लॉक स्तर पर 12 एवं जिला स्तर पर स्थान का निर्धारण कर दिया गया है।
जिला कलेक्टर स्वामी ने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि योजना के तहत जिले में कुल संभावित लाभार्थियों की संख्या 108793 है जिसमें 16363 शहरी एवं 92430 ग्रामीण लाभार्थी है। उन्होंने बताया कि जिले में 14 शिविर आयोजित होंगे जिसमें 12 ब्लॉक स्तर पर एवं 2 जिला स्तर पर आयोजित होंगे जिनके स्थान का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति करने के साथ ही जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर प्रभारी एवं कार्मिकों की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही स्मार्ट फोन योजना में नियुक्त शिविरों के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जिला कलेक्टर स्वामी ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा नि:शुल्क फूड पैकेट योजना के संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिये कि जिले में योजना के तहत कुल एनएफएसए लाभार्थी की संख्या 416471 है व मंहगाई राहत कैम्प में अन्नपूर्णा फूड पैकेट में पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या 396305 है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में उचित मूल्य की दुकानों की संख्या 920 है। उचित मूल्य की दुकान पर पोस मशीन के माध्यम से लाभार्थियों को फूड पैकेट वितरण करने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाये तथा वितरण में तेल पाउच एवं फूड पैकेट अलग-अलग दिया जाये। साथ ही उचित मूल्य की दुकानों पर ध्वजारोहण सबसे वयोवृद्ध महिला लाभार्थी से करवाये व कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाये।
बैठक में संभागीय विशेषाधिकारी डॉ. मोहन लाल यादव, सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयुक्त निदेशक सत्यनारायण चौहान,जिला रसद अधिकारी कपील उपाध्याय, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ओपी राहड़, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।