ताजा खबरसीकर

अध्यापक, ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक सहित 3 सरकारी कर्मचारी सस्पेंड

मतदान प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहना पड़ा भारी

सीकर, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीकर जिला प्रशासन बेहद सख्त नजर आ रहा है। वर्तमान में विधानसभा चुनाव से पहले सीकर में मतदान प्रशिक्षण चल रहा है जहां जिनमें बीते दिनों अब्सेंट रहने पर सीकर जिला निर्वाचन कार्यालय ने अध्यापक, ग्राम विकास अधिकारी और कनिष्ठ सहायक सहित 3 कार्मिकों को सस्पेंड कर दिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर अध्यापक रामदेव रेगर, राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय,सारणो की ढाणी को 9 अक्टूबर,ग्राम विकास अधिकारी महादेव सिंह ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति नीमकाथाना को 15 अक्टूबर, कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार कुमावत, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धोद को 9 अक्टूबर के मतदान प्रशिक्षण में अब्सेंट रहने पर सस्पेंड किया गया है। विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदान दलों का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर अनवरत जारी है। कार्मिकों को मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय सीकर तथा राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सबलपुरा में आयोजित किया जा रहा है ताकि जिले में सफलतापूर्वक चुनाव आयोजित किया जा सके। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कार्मिकों को जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगातार नोटिस और चार्टशीट देकर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही थी इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर 3 कार्मिकों को निलंबित कर दिया है, ताकि किसी भी अधिकारी, कार्मिक द्वारा निर्वाचन से संबंधित कार्य में लापरवाही ना बरती जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिये थे। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार विशेष प्रशिक्षण में सम्बन्धित पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों, कार्मिकों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों में अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाकर उनको सस्पेंड किया गया है।

Related Articles

Back to top button