ताजा खबरसीकर

वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम खोजे – राकेश गढ़वाल

सीकर, चुनावी जागरुकता के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सीकर जिला मुख्यालय पर स्थित मैट्रिक्स कोचिंग में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। युवा संवाद कार्यक्रम मे युवाओं को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी स्वीप एव मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राकेश गढ़वाल नें कहा कि सभी को निर्वाचन विभाग की ओर से बनाए गए विभिन्न ऐप जिसमें वोटर हेल्पलाइन एप, सक्षम ऐप नो योवर कन्डीडेट तथा सक्षम एप के बारे में जानकारी देकर आह्वान किया कि सभी युवा इन एप्स के माध्यम से एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मतदान जागरूकता संबंधी जानकारी से आमजन को रूबरू करवाये। विधानसभा चुनाव में भागीदारी के लिए सभी नागरिक जिनकी आयु 1 अक्टुबर 2023 को 18 वर्ष पुर्ण हो गयी है एवं जिन नागरिकों का नाम अभी भी मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है, वह नामांकन दाखिल होने के 10 दिन पहले तक वीएचए ऐप, दिव्यांगों के लिए सक्षम ऐप तथा बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वा सकेंगे। उपस्थित सभी से अधिकाधिक लोगों को मतदान भागीदारी के लिए प्रेरित करने हेतु आग्रह किया गया।

इस दौरान स्वीप अतिरिक्त नोडल अधिकारी स्वीप अभिमन्युु सिंह कुन्तल ने बताया की सीकर जिले के सभी मतदाता मतदान में अपनी सहभागिता निभाने के लिए मतदाता पहचान पत्र वोटर हेल्पलाईन एप पर मोबाईल नम्बर अपडेट करके डाउनलोड कर सकते है तथा ई संकल्प लेने के लिए सीकर जिले की ओर से बनाई गई वेबसाइट पर जाकर मतदान भागीदारी का संकल्प करे। ई संकल्प लेने वालों को जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर की ओर से ई प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस दौरान राकेश लाटा सहायक नोडल अधिकारी स्वीप, राकेश गढ़वाल, सुरेश ओला, डाॅ. संजय खीचड, मुकेश कुमार सहित अनेक छात्र छात्राए उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button