झुंझुनूताजा खबर

समाज सुधारक बजरंग लाल गाँधी की पुण्यतिथि पर आयोजित होगा प्रतिभा सम्मान समारोह

आदर्श समाज के प्रणेता

झुंझुनू, गाँधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में राष्ट्रीय साहित्यिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया की बैठक धर्मपाल गाँधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एक सितंबर को संस्थान द्वारा आयोजित किये जाने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह पर चर्चा हुई। आदर्श समाज के प्रणेता, स्वतंत्रता सेनानी व समाजसेवी बजरंग लाल गाँधी की पुण्य स्मृति में हर वर्ष की भांति अबकी बार भी एक सितंबर को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि हर साल एक सितंबर को संस्थान द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। देश के विभिन्न प्रांतों में शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, खेल, पर्यावरण, हस्तकला, कला एवं संस्कृति, साहित्य एवं पत्रकारिता, संगीत, समाज सेवा व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं और संस्थाओं को राष्ट्रीय पुरस्कार “गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड” से सम्मानित किया जाता है। कोरोना काल में असहाय लोगों की मदद करने व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्थान ने वर्ष 2022 का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार “गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड” डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन झुन्झुनूं को देने का फैसला लिया है। आदर्श समाज समिति इंडिया प्रयागराज जनपद की अध्यक्ष रेनू मिश्रा ‘दीपशिखा’ व फरीदाबाद मंडल की अध्यक्ष कमल धमीजा के द्वारा चयनित करने पर छायावादी युग की प्रख्यात कवयित्री महादेवी वर्मा की शिष्या प्रयागराज से कविता उपाध्याय को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जायेगा। पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर उत्तराखंड देहरादून से डॉ. राकेश कपूर को गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2022 से नवाजा जायेगा। एक सप्ताह में समारोह में सम्मानित किये जाने वाली प्रतिभाओं का नाम फाइनल किया जायेगा। बैठक में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, राजेंद्र कुमार, चाँदकौर, सुनील गांधी, सतीश कुमार बृजेश उर्फ बबलू, सोनू कुमारी, पिंकी नारनौलिया, दिनेश, सरिता उर्फ खुशबू, किरण देवी, अंजू गांधी, अमित कुमार, इंशात, माहिर आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button